Vishal Ramawat

Add To collaction

THE WORST ANIMAL(HUMAN)-7

मौली और सलोनी का कर नाश्ता कर रहे थे सलोनी उससे बोली लड़का कुछ अजीब नहीं था तुम  उससे से टकरा गई उसकी पूरी कॉफी उसके कपड़ों पर गिर भी गई पर गुस्सा करने की बजाय वहां से चुपचाप चला गया । तुम जानती हो क्या उसे उसकी बात सुनकर मौली बोली नहीं, मुझे भी लगा पर ध्यान नहीं दिया उसको मैंने कभी नहीं देखा है जहा तक मुझे याद है किसी और डिपार्टमेंट का होगा।


वहा से निकलकर दोनों वापस अपने क्लास रूम की तरफ जा रही थी तभी रास्ते में एक लड़का मौली के पास आकर बोलता है मुझे तुम पसंद हो आई लाइक यू। आई लव यू मौली। उसकी बात सुनकर वह बोली मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं है प्यार करने में अभी तो अब रास्ता मत रोक। अब निकल जा यहां से ।

लड़का बोला शायद तुम मुझे जानती नहीं है इसलिए कह रही है मेरा बाप यहां का डीन है इसीलिए सही से कह रहा हूं मान जा नहीं तो घर से उठवा लूंगा किसी को पता भी नहीं चलेगा। मौली उसके पास से जाने लगी तो उसने मौली का शर्ट पीछे से पकड़ कर खींचा।

अब मौली को गुस्सा आने लगा तो उसने पीछे घूम कर उस लड़के का हाथ पकड़ा और उसे मोड़ते हुए उसको थप्पड़ मारने लगी । एक साथ उसने पांच से 7 थप्पड़ मारे फिर नीचे पटक दिया और लातों से मारने लगी।


वह उसके पेट ,पैर सभी जगह मारे जा रही थी। यह नीचे बैठ कर उसका मुंह पकड़ कर चिल्लाकर बोलने लगी आइंदा हाथ लगाया था हाथ तोड़ दूंगी तुम्हारा और वहां से जाने लगी तो वह लड़का फिर उठा और मौली को पीछे से धक्का दिया मौली नीचे गिर गई तो उसके हाथ में चोट आई। लड़का बोला तूने बहुत बड़ी गलती की है मुझ पर हाथ उठा कर मैं तुझे छोड़ूंगा नहीं जिस खूबसूरती का तुझे घमंड है ना एक दिन तुझसे यही छीन लूंगा। तू ना किसी को मुंह दिखाने लायक बचेगी यहां तक कि तू खुद भीअपना चेहरा आईने में नहीं देख पाएगी। हरामजादी, साली......। उसने मौली को गाली दी।

मौली वहा से उठी और उसे वापस मारने लगती हैं अब वहा भीड़ इकट्ठा हो गई थी सलोनी उसे वहां से लेकर जाना चाहती थी पर मॉली जाने को तैयार नहीं थी वह उसे बहुत मारती है उसके मुंह से खून निकलने लगता है टीचर्स भी आ जाते है वह लोग भी जब उसे रोकने की कोशिश करते हैं पर वह नहीं रुकती है तब  स्कूल के इन प्रिंसिपल और डिन भी आ गए थे। 

स्कूल के सारे बच्चे भी वहां अब इकट्ठा हो चुके थे।

सलोनी मौली को गुस्सा शांत करने के लिए कह रही थी पर वह शांत नहीं हो रही थी उसका गुस्सा बढ़ता जा रहा था। उसने नीचे पड़े उस लड़के को एक लात मारी और उसका हाथ मोड़ते हुए कहने लगी तेरी इतनी हिम्मत कि तुम मुझे पर एसिड फेंकेगा। लड़की पसंद क्या आ गई तू उसे अपने घर पर ही लेकर जाएगा अगर वह मान जाती है तो ठीक वरना तुम उस पर एसिड फेकोगे। तुम उसके साथ सोना चाहते हो पर वह ऐसा नही चहती। 

या तुम उसे किडनैप करोगे या उसके साथ रेप करोगे। यह क्या बात हुई मानना या ना मानना यह उसका अधिकार है पर नही तुम लोग तो उसे अपने बाप की जागीर समझते हो। तुम्हे लगता है हर लड़की पर अपना हक समझते हो। अगर वह नहीं मानी तो तुम उसके साथ जबरदस्ती करोगे यह कहां की बात है अगर यही हरगत कोई तुम्हारी बहन के साथ भी करता तो तुम करने देते या तुम्हारी बहन ने उसे मना किया होता है और उसने भी उस पर एसिड फेंका होता तो तुम क्या करते। या उसने तुम्हारी बहन के साथ रेप किया होता तो तुम क्या करते।

वो लड़का बोला साली हरामजादी चुप हो जा क्या बक रही है मेरी बहन के बारे में मैं तेरा मुंह तोड दूंगा। मौली बोली देखा खुद की बहन को कोई आंख उठा कर भी देखे तो उसकी आंखें फोड़ देते हो । पर तुम किसी और की बहन पर एसिड फेंकने की बात कर रहे हो । तुम उसे गाली दे रहे हो तुम उसको भद्दे भद्दे कमेंट पास कर रहे हो। वह भी तो किसी और की बहन है


जरूरी नहीं कि तुम हर किसी को बहन बना लो पर हर लड़की को देखकर जो तुम भद्दे भद्दे जो कमेंट करते हो वो तो मत करो।  सभी लोग मौली की बातें सुन रहे थे यहां तक कि उस लड़के का बाप भी। उसने भी एक बार भी मौली को रोका नहीं क्योंकि वह भी जानता है कि उसका बेटा कैसा है । वह उनके नाम पर स्कूल में क्या करता है और कितनी ही लड़कियों को फंसा चुका है और ब्लैकमेल कर चुका है। वह सोचते थे एक दिन सुधर जाएगा अभी छोटा है बड़ा हो जाएगा तो समझदार हो जाएगा।

मौली ने उस लड़के को इतना मारा था की वह लड़का लगभग घायल हो चुका था और बेहोश होने वाला था उसके चेहरे से खून निकल रहा था । वहा पुलिस की गाड़ी आकर रुकी । सलोनी पुलिस को देखकर डर गई थी उसने मौली का हाथ पकड़ा और उसके के पीछे आकर खड़ी हो गई क्योंकि वह जानती थी अगर बात ज्यादा बढ़ गई तो बात उसके घर पर भी जाएगी।

भीड़ को  देखकर पुलिस वाले आगे आए डिन के पास जाकर बोलिए क्या हुआ सर आपने हमें कॉल किया था कोई दिक्कत है इतनी भीड़ की इक्कठा हो रखी है। सभी टीचर और स्टूडेंट डिन की तरफ देख रहे थे उन्हें लग रहा था कि अब वो मौली को जेल भिजवा कर रहेंगे। डिन बोले इस लड़के को अभी थाने लेकर जाओ यह स्कूल में लड़कियों को भद्दे भद्दे कमेंट पास करता है। उन्होंने गलत इशारे करता है इसने कई लड़कियों को गलत तरीके से छूने की भी कोशिश की है।

मैं स्कूल जा डीन होने के नाते इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाता हूं मैं इसे जेल भिजवा ना चाहता हूं। अभी इसे लेकर जाइए और हा किसी भी लड़की का नाम नहीं आना चाहिए और ना ही  स्टूडेंट किसी भी स्टूडेंट का नाम आना चाहिए

वह लड़का खड़ा होकर बोला पापा आप मुझे ही जेल भिजवा रहे हैं इस साली हरामजादी को तो मैं छोडूंगा नहीं। उसने मौली को गाली दी और वह मौली को मारने के लिए आगे बढ़ा उससे पहले ही डिन ने बीच में आकर उसे थप्पड़ मारा और पुलिस वाले को बोला अभी इसे जल में लेकर जाओ और अच्छे से इसकी खातिरदारी करो। मैं आ रहा हूं रिर्पोट लिखवाने। इसने पूरी स्कूल का नाम माहौल खराब कर रखा है लड़कियों को परेशान करता है।

पुलिस वाले उसे लेकर चले गए और स्कूल का डीन मौली के सामने आकर बोला बेटा माफ करना हमे। हमने अपने बेटे को अच्छे संस्कार नहीं दिए। इस वजह से वह आज यह हरकत कर रहा हैं अगर समय रहते हम ने उसे रोक दिया होता तो आज यहां तक नहीं पहुंचता । यह शुरू से ही ऐसा है पर मैंने सोचा बड़ा हो जाएगा तो सुधर जाएगा पर यह सुधर नहीं रहा है अगर मैंने इसे पहले ही रोका होता तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता।


मौली बोली सर इसमें कुछ गलती आपकी भी है बच्चे सबसे पहले घर से ही सीखते हैं अगर आपने उसकी पहली गलती पर ही उसे टोका होता तो वह बड़ी गलती कभी नहीं करता। आज आपने उसे रोका अगर आज भी आप उसे नहीं रोकते या नहीं कुछ करते तो आगे जाकर यह एक बड़ी गलती कर बैठता फिर आप खुद को कभी माफ नहीं कर पाते हैं। और जिसके साथ यह गलती करता आप सोच भी नहीं सकते उसकी क्या हालत होती । 

यह मुझे एसिड फेंकने की धमकी दे रहा था अगर इसने मेरे पर या किसी और पर एसिड फेंक दिया होता तो आप सोचो उस लड़की या मेरी क्या हालत होती। उसके बाद या तो मर जाती या बस भी जाती तो क्या समाज मुझे स्वीकार करता । भलेही मेरी इसमें कोई गलती नहीं हो फिर भी, मेरी बस इतनी गलती है की मैं एक लडकी हू। अगर कोई मेरे साथ सोना चाहता है तो मुझे उसे मना करने का हक नहीं है और अगर मैने मना कर दिया तो वह मेरे पास कुछ भी कर सकता है। 

उसने अगर मेरे ऊपर एसिड फेंक दिया होता तो क्या कोई मेरे से शादी करता । कोई कुछ नही बोल रहा था क्योंकि किसी के पास इसका जवाब नही था । वह आगे बोली यह तो कुछ दिन जेल में रहेगा फिर जेल से छूट जायेगा इसकी क्या गारंटी है कि यह वापस आने के बाद मुझे या किसी और को कुछ नहीं करेगा। 

हमने इस को जेल भिजवाया तो यह गुस्सा है अब बात इसके स्वाभिमान पर आ गई है तो यह जरूर कुछ ना कुछ करेगा वापस बाहर आकर तो डीन बोले इसकी नौबत नहीं आएगी मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हु यह कुछ नही करेगा।

मौली बोली ठीक है सर मैं आपकी बात पर विश्वास कर रही हूं मौली वहां से जाने लगी सलोनी के साथ तो डिन ने एक लेडीस टीचर को बोलकर मौली के हाथ से खून निकल रहा था तो वहां पट्टी करने का कहा । बाकी सभी को डीन ने अपनी अपनी क्लास में जाने का का खुद प्रिंसिपल को साथ लेकर पुलिस स्टेशन के लिए चले गए।

सभी टीचर मौली की तारीफ कर रहे थे साथ में डीन की भी उन्होने अपने पुत्र प्रेम से दूर हटकर एक अच्छे इंसान का परिचय दिया था। डीन पुलिस स्टेशन गए वहां जाकर उसने अपने खुद के बेटे के खिलाफ f.i.r. लिखवाई और उसे जेल में भिजवाया।

कहानी कैसी लग रही है कमेंट करके जरूर बताइएगा यह कहानी हमने एक सामाजिक मुद्दे के ऊपर लिखी गई है तो कृपया इसे पढ़ने से पहले कोई भी विचार ना बनाएं । अगला भाग आपको जल्द मिल जाएगा पढ़ने के लिए तब तक अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें क्योंकि कोई और रखने नहीं आएगा सुनने सबकी और करें अपने मन की।

कमश:
।। जयसियाराम ।।
vishalramawat"


   23
8 Comments

Natasha

05-Apr-2023 12:14 PM

Nice

Reply

Very nice

Reply

Parangat Mourya

01-Feb-2023 10:58 PM

Shandar 🌸👌

Reply